गयाजी : बिहार के गयाजी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। बक्सर में 6,880 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 660 मेगावाट की बिजली परियोजना, लगभग 1,900 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित एनएच-31 के चार लेन वाले बख्तियारपुर-मोकामा खंड का भी उद्घाटन किया। मुजफ्फरपुर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र का भी उद्घाटन किया। लगभग 1,260 करोड़ रुपए की लागत वाली शहरी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया। पीएम मोदी के साथ राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, सीएम नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम और बिहार एनडीए के तमाम नेता मौजूद हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने 2 ट्रेनों को बिहार में हरी झंडी दिखाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो ट्रेनों को बिहार में हरी झंडी दिखाई, प्रधानमंत्री ने दो ट्रेनों – गया और दिल्ली के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस और वैशाली और कोडरमा के बीच बौद्ध सर्किट ट्रेन – को हरी झंडी दिखाई।
यह भी देखें :
यह भी पढ़े : CM नीतीश कुमार ने कहा- PM नरेंद्र मोदी का यहां आना खुशी की बात…
आशीष कुमार की रिपोर्ट
Highlights