उड़ीसा : भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) 4G सर्विस लॉन्च हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भारत संचार निगम लिमिटेड के स्वदेशी 4G नेटवर्क को लॉन्च किया है। ओड़िसा के झारसुगुड़ा से पीएम मोदी ने इन नेटवर्क को लॉन्च किया है। इसे भारतीय टेलीकॉम सेक्टर के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया जा रहा है। बीएसएनएल के 4G नेटवर्क को कंपनी के 25 साल पूरे होने पर लॉन्च किया गया है। इसका उद्देश्य देश के ग्रामीण इलाकों तक बेहतर कनेक्टिविटी को पहुंचाना है। जहां प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर्स लंबे समय से 4G सर्विस ऑफर कर रहे थे और अब 5G में अपग्रेड कर रहे हैं। वहीं बीएसएनएल 4G का आधिकारिक लॉन्च अब हुआ है। बीएसएनएल इस रेस में लेट शामिल हुआ है।
PM मोदी ने कहा- 20 लाख नए सब्सक्राइबर्स जुड़ेंगे
बीएसएनएल 4G के लॉन्च पर अधिकारियों ने इसे डिजिटल इंडिया के लिए एक माइलस्टोन बताया है। उन्होंने बताया कि इस सर्विस से 20 लाख नए सब्सक्राइबर्स जुड़ेंगे। कंपनी का कहना है कि स्वदेशी 4G नेटवर्क का रोलआउट प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया विजन के मुताबिक है। ये कंपनी के 5G अपग्रेड का रास्ता बनाएगा। बीएसएनएल 4G लॉन्च के साथ ही मोदी ने 97,500 मोबाइल टावर का भी उद्घाटन किया है, जिसमें 92,600 4G पर काम करेंगे। इन टावर को बनाने में लगभग 37 हजार करोड़ का खर्च आया है। ये टावर पूरी तरह से भारतीय टेक्नोलॉजी पर काम करते हैं। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ओडिशा भारत की विकास की कहानी में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
आसानी से हो सकेगा अपग्रेड – नरेंद्र मोदी
उन्होंने कहा कि ओडिशा को प्रकृति ने बहुत कुछ दिया है। ओडिशा ने कई दशकों तक मुश्किलें झेली हैं, लेकिन यह दशक ओडिशा को समृद्धि की ओर ले जाएगा। केंद्र सरकार ने हाल ही में ओडिशा के लिए दो सेमीकंडक्टर यूनिट्स को मंजूरी दी है और यहां एक सेमीकंडक्टर पार्क भी बनेगा। बीएसएनएल अधिकारियों की मानें तो ये नेटवर्क क्लाउड बेस्ड है और इसे भविष्य में अपग्रेड भी किया जा सकता है। कंपनी की मानें, तो इस प्रोजेक्ट से 26,700 से ज्यादा गांवों को जोड़ा जाएगा, जिसमें से 2472 ओडिशा में शामिल हैं। इस विस्तार का मकसद डिजिटल एक्सेस, लोगों की भागीदारी और कम्युनिकेशन को बढ़ाना है।
यह भी पढ़े : बिहार में महिलाओं के खाते में आए 10 हजार, PM मोदी बोले- ‘नरेंद्र और नीतीश आपके 2 भाई
Highlights