Wednesday, August 20, 2025

Related Posts

PM MODI – जितना कीचड़ उछालोगे उतना ज्यादा कमल खिलेगा

आज दुमका में PM MODI ने भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन, निशिकांत दुबे और ताला मरांडी के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधिता किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा 2014 में आपने मोदी को आशीर्वाद दिया था तब पूरा देश कांग्रेस के शासन से तंग आ चुका था. आप याद कीजिए 2014 में मोदी के आने से पहले रोज रोज घोटाले होते थे. कांग्रेस गरीबों के नाम पर पैसे लूटने का काम किया. मोदी ने आकर वो सब बंद कर दिया. जनता का पैसा आज जनता के हित में इस्तेमाल हो रहा है.

PM MODI
PM MODI

PM MODI ने एनडीए सरकार की उपलब्धियों को गिनवाते हुए कहा -हमने 4 करोड़ लोगों को पक्का घर दिया, हमने देश के हर गांव में बिजली पहुंचाई. इसका सबसे ज्यादा लाभ हमारे गांव गरीब और दलित आदिवासी को हुआ. हमने उनका जीवन बदला उनकी परेशानी दूर की. अगले 5 साल उसे और आगे बढ़ाना है.

PM MODI
PM MODI

कांग्रेस वाले कहते हैं मोदी को हटाना है ताकि फिर से उनको घोटाले करने का मौका मिल सके. झारखंड की चर्चा नोटों के पहाड़ के लिए हो रही है. PM MODI ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को घेरते हुए कहा -इन लोगों ने जमीन हड़पने के लिए अपने माता-पिता का नाम बदल दिया. गरीब आदिवासियों सेना की जमीन हड़पी जा रही है.

आपको झारखंड को इन लोगों से मुक्ती दिलानी होगी. जेएमएम वालों ने आपकी झोली का राशन लूट लिया है. कांग्रेस ने बीजेपी की योजनाओं का विरोध किया. इंडी जमात ने आदिवासी की बेटी को राष्ट्रपति चुनाव हराने के लिए सारी ताकत झोंक दी थी. उसे आदिवासी समाज के हितों से कोई लेना देना नहीं है. आदिवासियों के खिलाफ इनके हथियार हैं नक्सलवाद. घुसपैठ और तुष्टीकरण.

PM MODI ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा तुम जितना कीचड़ उछालोगे उतना ज्यादा कमल खिलेगा.
134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe