PM Modi To Israel PM : आतंकवाद का दुनिया में कोई स्थान नहीं, भारत शांति-स्थिरता को प्रतिबद्ध

File photo

डिजीटल डेस्क: PM Modi To Israel PM – आतंकवाद का दुनिया में कोई स्थान नहीं, भारत शांति-स्थिरता को प्रतिबद्ध। PM नरेंद्र मोदी ने आज Israel के PM बेंजमिन नेतन्याहू से बात की।

PM Modi  ने कहा- ‘आतंकवाद का हमारे विश्व में कोई स्थान नहीं है। भारत शांति और स्थिरता के लिए प्रतिबद्ध है’

इसके बारे में सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में जानकारी देते हुए PM Modi  ने लिखा- ‘पश्चिम एशिया में हाल ही में हुए घटनाक्रमों के बारे में Israel के PM बेंजमिन नेतन्याहू से बात की।

क्षेत्रीय तनाव को रोकना और सभी बंधकों की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है। भारत शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली के प्रयासों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है‘।

एक साथ कई मोर्चे पर लड़ रहा Israel, वैश्विक नेताओं ने जताई चिंता

हालांकि PM Modi  ने किसी विशेष घटना का उल्लेख नहीं किया, लेकिन पश्चिम एशिया के हाल के घटनाक्रमों के बीच दोनों देशों के शासनाध्यक्षों के बीच हुई यह वार्ता वैश्विक लिहाज से अहम मानी जा रही है।

पिछले हफ्ते लेबनान में Israeli हमलों में हिजबुल्ला के सात उच्च पदस्थ कमांडर और अधिकारी मारे गए, जिनमें समूह का नेता हसन नसरल्ला भी शामिल था।

बता दें कि पश्चिम एशिया के कई देश आमने-सामने हैं। इसकी शुरुआत पिछले साल अक्तूबर में Israel-हमास युद्ध के साथ हुइ। पहले हमास और अब हिजबुल्ला प्रमुख की मौत के बाद पश्चिम एशिया के देशों के बीच तनाव और बढ़ने की आशंका है।

एक तरफ जहां ईरान समेत कई देश Israel की तरफ से लेबनान में की गई कार्रवाई से खफा है। वहीं कुछ देश इसका समर्थन भी कर रहे हैं।

उधर,  अमेरिका ने भी मित्र देशों के सेनाओं के साथ मिलकर सीरिया और यमन में सशस्त्र समूहों के अड्डों को निशाना बनाया है। यह संघर्ष ऐसे समय हो रहा है जब विश्वभर के नेता न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में हिस्सा ले रहे हैं। उन्हें यह आशंका है कि यह संघर्ष और अधिक बढ़ सकता है और इसमें कई देश भी शामिल हो सकते हैं।

Share with family and friends: