जमुई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में चुनावी शंखनाद चार अप्रैल को जमुई से शुरू करेंगे। इस बात की जानकारी लोजपा(रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने सोशल मीडिया एक्स पर दी। MODI चार अप्रैल को जमुई से एनडीए उम्मीदवार और चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती के पक्ष में जमुई के खैरा प्रखंड के बल्लोपुर गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे। चुनावी शंखनाद के बाद पीएम मोदी का बिहार दौरा पहला है।
अपने ही क्षेत्र ने NALANDA में बढ़ रही नीतीश की मुश्किल, यहां लोगों ने मतदान का करेंगे बहिष्कार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2024 के लोकसभा चुनाव में देश भर एनडीए 400 पार का नारा दे रहे हैं तो वहीं चिराग ने भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस बार एनडीए गठबंधन 400 से अधिक सीटें जीतेगी। चिराग पासवान ने सोशल मीडिया एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा है कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कार्यकर्ताओं के लिए यह गर्व की बात है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री सर्वप्रिय नरेंद्र मोदी जी बिहार में लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत जमुई से करने जा रहे हैं। इसके लिए मैं जमुई की समस्त देवतुल्य जनता की ओर से प्रधानमंत्री जी का आभार प्रकट करता हूं।
PAPPU YADAV अब 2 नहीं 4 अप्रैल को करेंगे नामांकन, राजद से की ये विनती…
विदित हो कि जमुई लोकसभा सीट से अभी चिराग पासवान सांसद हैं और 2024 लोकसभा चुनाव में वे अब हाजीपुर सीट से मैदान में होंगे तो अपनी जगह उन्होंने अपने बहनोई अरुण भारती को जमुई लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/