PM Modi : 14 को वाराणसी में नामांकन करेंगे, उससे पहले 13 को शहर में करेंगे रोड शो

PM Modi ने वाराणसी संसदीय सीट से पहले टर्म के लिए भी वर्ष 2014 में नामांकन करने के लिए रोड शो करते हुए पहुंचे थे।

वाराणसी: PM Modi लोकसभा चुनाव के समर में अपना नामांकन वाराणसी संसदीय सीट से 14 मई को करेंगे। उससे पहले 13 मई को वाराणसी में वह रोड शो भी करेंगे। उसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। तय कार्यक्रम और तैयारी के मिले ब्योरे के मुताबिक, भाजपा के राष्ट्रीय और प्रदेश स्तरीय नेता मई के दूसरे सप्ताह से वाराणसी पहुंचना शुरु हो जाएंगे। यहां छोटी-छोटी जनसभाएं करेंगे। वे पन्ना प्रमुखों के साथ बैठकें करेंगे और मतदाताओं से संपर्क भी करेंगे। इसके अलावा समाज के अलग-अलग लोगों के साथ बैठकें की जाएगी।

वर्ष 2022 में पीएम मोदी ने वाराणसी शहर में रोड शो किया और प्रबुद्धजनों के साथ बैठक की थी।
पीएम मोदी के वाराणसी में रोड शो का फाइल फोटो

पहली बार पीएम मोदी ने वाराणसी में रोड शो के साथ किया था नामांकन

PM Modi ने वाराणसी संसदीय सीट से पहले टर्म के लिए भी वर्ष 2014 में नामांकन करने के लिए रोड शो करते हुए पहुंचे थे। तब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे और भाजपा की ओर पीएम पद के लिए घोषित प्रत्याशी थे। उसके बाद वाराणसी के मतदाताओं के समर्थन से मिली जीत के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उनका अपने संसदीय क्षेत्र में होने वाला दौरा विशेषकर चुनावों के दौरान रोड शो से जरूर जुड़ता रहा है। गत विधानसभा चुनाव के दौरान वर्ष 2022 में पीएम मोदी ने वाराणसी शहर में रोड शो किया और प्रबुद्धजनों के साथ बैठक की थी। साथ ही वाराणसी के प्रमुख अड़ियों पर पहुंचे और वहां के मशहूर बनारसी जायकों का आनंद लेते हुए आम मतदाताओं से सीधा संवाद किया था। इस बार भी वैसा ही कुछ नया करने की भी तैयारी भाजपा के रणनीतिकारों की ओर से है लेकिन तत्काल उसका खुलासा नहीं किया गया है।

पीएम मोदी के नामांकन कार्यक्रम के लिए भाजपा की ओर से की जा रही तैयारियों को लेकर अभी इतना ही स्पष्ट किया गया है कि इस बार पीएम मोदी की जीत को ऐतिहासिक बनाने में कोई कसर नहीं रहने दी जा रही है।
पीएम मोदी के वाराणसी में रोड शो का फाइल फोटो

पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रे, सपा और बसपा के प्रत्याशी घोषित

बता दें कि पीएम के वाराणसी लोकसभा सीट पर 1 जून को वोटिंग का कार्यक्रम तय है। इंडिया गठबंधन की ओर से पीएम मोदी को इस बार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय से टक्कर मिलेगी। वहीं, बहुजन समाज पार्टी ने सैयद नियाज अली मंजू को उम्मीदवार घोषित किया है। बसपा ने इससे पहले अतहर जमाल लारी को टिकट दिया था लेकिन, उनका टिकट काटकर अब सैयद नियाज अली को मौका दिया है। प्रतिपक्षियों की रणनीति को चुनाव प्रचार के दौरान तार-तार करने के लिए भाजपा के कद्दावर नेताओं का वाराणसी दौरा तय किया जा रहा है। अभी तक तय कार्यक्रम के अनुसार, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

ही पीएम मोदी तब वाराणसी के प्रमुख अड़ियों पर पहुंचे थे और वहां के मशहूर बनारसी जायकों का आनंद लेते हुए आम मतदाताओं से सीधा संवाद किया था।
पीएम मोदी के वाराणसी में रोड शो का फाइल फोटो

पीएम मोदी के नामांकन की तैयारी को धार देने पहुंचे सुनील बंसल

पीएम मोदी के नामांकन कार्यक्रम के लिए भाजपा की ओर से की जा रही तैयारियों को लेकर अभी इतना ही स्पष्ट किया गया है कि इस बार पीएम मोदी की जीत को ऐतिहासिक बनाने में कोई कसर नहीं रहने दी जा रही है। इसी कड़ी में पीएम मोदी के नामांकन के लिए वाराणसी आने वाले नेताओं की सूची भी तैयार की हो रही है और कार्यकर्ताओं की भी सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है कि कौन, कहां और किन जिम्मेदारियों को संभालेगा। प्रधानमंत्री के रोड शो को भव्य बनाने के लिए भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल और गुजरात से आए जगदीश पटेल ने यहां बैठकें शुरू कर दी हैं।

पीएम मोदी के लिए चुनाव प्रचार में महिलाओं को मिली विशेष जिम्मेदारी

भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री की ओर से की जा रही तैयारियों में भाजपा महिला मोर्चा को भी अहम भूमिका दी गई है। बताया जा रहा है कि महिलाओं के समूह के अलावा युवाओं की टोली बाइकों से साथ रहेगी और नामाकंन के एक दिन पहले सभी शीर्ष नेता भी वाराणसी पहुंच जाएंगे। इसके बाद कुछ नेता चुनाव प्रचार खत्म होने तक वाराणसी में ही प्रवास करेंगे और यहां चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी संभालेंगे। साथ ही पार्टी के महिला नेताओं की एक सूची भी तैयार की जा रही है। मई के अंतिम सप्ताह में कुछ छोटी-छोटी जनसभाएं अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल से भी कराई जाएंगी और ग्रामीण क्षेत्र में सुभासपा के ओमप्रकाश राजभर जनसभाएं करेंगे।

Share with family and friends: