नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी सोमवार को अमृत भारत योजना के तहत देश के 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 553 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की नींव रखेंगे। जिस पर करीब 19 हजार करोड़ रुपए की खर्च किए जाएंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री बिहार को भी करोड़ों रुपए की सौगात देंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से पूरे देश में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 553 से अधिक रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास तथा 1585 से अधिक नवनिर्मित रोड ओवर ब्रिज और आरयूबी/ एलएचएस का लोकार्पण करेंगे। इनमें बिहार के 33 स्टेशन एवं 72 आरओबी/आरयूबी/एलएचएस भी शामिल हैं। इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडल के अंतर्गत 3029 करोड़ रुपए की लागत से कुल 38 स्टेशनों के पुनर्विकास तथा 29 आरओबी तथा 50 आरयूबी/एलएचएस का शिलान्यास/लोकार्पण प्रधानमंत्री करेंगे।
एसके राजीव की रिपोर्ट