बिहार में मनाया गया पीएम मोदी का जन्मदिन, सेवा और समर्पण कार्यक्रम की शुरुआत

पटना/बाढ़/कटिहार : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 71वां जन्मदिन है. इस मौके पर बीजेपी अगले 20 दिनों तक सेवा और समर्पण अभियान देशभर में चलाएगी. पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर आज सरकार की ओर से दो करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने का भी लक्ष्य रखा गया है. देश की तमाम पार्टियों के नेता सोशल मीडिया के जरिए पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. साथ ही अंतरराष्ट्रीय नेताओं ने भी भारतीय प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी है. वहीं इसके विरोध में यूथ कांग्रेस ‘बेरोजगारी दिवस’ मनाएगी.

पटना : कार्यकर्ता मना रहे हैं सेवा सप्ताह

भारतीय जनता पार्टी की ओर से देश भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र सहित विभिन्न राज्यों में पार्टी कार्यकर्ता सेवा सप्ताह मना रहे हैं. वही आज बिहार के पटना साहिब विधानसभा के विधायक व पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने पटना सिटी के गौरी शंकर मंदिर में पूजा अर्चना की और हवन किया नंदकिशोर यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी. 17 से 7 अक्टूबर तक बिहार में नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें वृक्षारोपण, अनाज वितरण विशेष कोविड-19 का टीका कैंप लगाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिले जिसकी शुरुआत की जाएगी. इस मौके पर बीजेपी के कई नेता और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

बाढ़ में हवन का आयोजन

पटना जिला के बाढ़ अनुमंडल स्थित बाढ़ के अलखनाथ गंगा घाट मंदिर परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रधानमंत्री के 71 वें जन्मदिन के मौके पर हवन का आयोजन किया गया. वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लंबी आयु की कामना की.

कटिहार : मंत्री ने सदर अस्पताल में मरीजों के बीच किया फल वितरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर कटिहार में खनन एवं भूतत्व मंत्री जनक राम के मौजूदगी में सदर अस्पताल के मरीजों के बीच फल वितरण किया गया. बिहार सरकार के मंत्री ने कहा कि आज प्रधानमंत्री के जन्मदिन को लोग मना रहे हैं. पहली बार देश को ऐसा प्रधानमंत्री मिला है जो देश को हर मोर्चे पर सशक्त किया है. पीएम के जन्मदिन पर पूरे बिहार में वैक्सीनेशन को लेकर भी स्पेशल ड्राइव चलाए जा रहे हैं.

आज गोवा जायेंगे पीएम मोदी, 650 करोड़ के प्रोजेक्ट की देंगे सौगात

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight − 7 =