पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज छठी बार मोतिहारी के ऐतिहासिक गांधी मैदान पहुंचकर बिहारवासियों को 7200 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इस मौके पर मोतिहारी में अभूतपूर्व तैयारियां की गई हैं। पीएम मोदी इस जनसभा के दौरान सड़क, मत्स्य, ग्रामीण विकास और सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़ी कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इसके साथ ही बिहार को चार नई अमृत भारत ट्रेनें मिली हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री खुद हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन योजनाओं के शुरू होने से बिहार में बुनियादी ढांचे को नई रफ्तार मिलने की उम्मीद है। सड़क और रेल संपर्क बेहतर होगा, ग्रामीण क्षेत्रों में मत्स्य और आईटी सेक्टर में निवेश बढ़ेगा और रोजगार के नए अवसर खुलेंगे।
DRM जयंत चौधरी ने कहा- इससे बिहार को मिलेगी रफ्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मोतिहारी से चार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। उनमें पटना-नई दिल्ली, बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार, दरभंगा-लखनऊ (गोमतीनगर) और मालदा टाउन-लखनऊ (गोमतीनगर) शामिल हैं। पीएम मोदी ने रेलवे की कुल 5385 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास कर दिया है। इस मामले पर दानापुर जोन के डिविजनल रेलवे मैनेजर (DRM) जयंत चौधरी ने न्यूज 22स्कोप से खास बातचीत की। उन्होंने कहा कि इससे बिहार को रफ्तार मिलेगी।
यह भी देखें :
यह भी पढ़े : बिहार में PM ने 7,200 करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन
प्रेम कश्यप की रिपोर्ट
Highlights