Wednesday, July 16, 2025

Related Posts

18 को PM देंगे बिहार को सुपरफास्ट तोहफा, 2 नई Amrit Bharat ट्रेनों की होगी शुरुआत

[iprd_ads count="2"]

पटना : बिहार की रफ्तार को गति देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार को सुपरफास्ट तोहफा देने जा रह है। 18 जुलाई को प्रधानमंत्री दो अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इस ट्रेन से पटना से दिल्ली तक का सफर महज 10 घंटे में पूरा होगा। बिहार विधानसभा चुनाव से चंद महीने पहले ये प्रदेश की जनता के लिए केंद्र और रेल मंत्रालय की बड़ी सौगात मानी जा रही है। इस मौके पर पीएम मोदी मोतिहारी से इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।

18 को PM देंगे बिहार को सुपरफास्ट तोहफा, 2 नई Amrit Bharat ट्रेनों की होगी शुरुआत

बिहार को कौन-कौन सी मिल रही हैं ट्रेनें ?

रेलवे मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार को दो अहम रूट्स पर अमृत भारत ट्रेनों की सौगात मिल रही है। इन ट्रेनों की शुरुआत विशेष उद्घाटन ट्रेनों के रूप में होगी और कुछ ही दिनों में नियमित संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

1. पटना-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस (दैनिक सेवा)

2. दरभंगा-लखनऊ अमृत भारत एक्सप्रेस (साप्ताहिक सेवा)

यह भी देखें :

Amrit Bharat ट्रेन की खासियतें क्या हैं?

अमृत भारत एक्सप्रेस एक सेमी-हाईस्पीड ट्रेन है, जिसे आम यात्रियों के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें निम्नलिखित विशेषताएं होंगी। 130 किमी/घंटा तक की अधिकतम गति होगी। केवल स्लीपर व जनरल कोच, कोई एसी कोच नहीं है। बायो टॉयलेट, एलईडी लाइट, जीपीएस आधारित सूचना प्रणाली है। सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे और आधुनिक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। बिना इंजन के, पुश-पुल तकनीक पर आधारित ट्रेनें है। लो कॉस्ट में हाई स्पीड-गरीबों और मध्यम वर्ग के लिए फायदेमंद है।

यह भी पढ़े : PM मोदी आज बिहार के इन 2 जिलों के रेलवे स्टेशन व जंक्शन का करेंगे शुभारंभ

प्रेम कश्यप की रिपोर्ट