चुनावी समर में बिहार की धरती पर तीसरी बार PM

चुनावी समर में बिहार की धरती पर तीसरी बार PM

पटना : लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही सियासी पारा तेजी से बढ़ रहा है। चुनावी समर में बिहार की धरती पर तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 16 अप्रैल को आ रहे हैं। पीएम मोदी बिहार के गया और पूर्णिया में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी सुबह 10 बजे ही गया में जनसभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद 12.30 बजे पूर्णिया में रैली करेंगे। इस दोनों जगहों पर एनडीए के तमाम नेता मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री गया में एनडीए प्रत्याशी व पूर्व सीएम जीतनराम मांझी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे वहीं पूर्णिया में एनडीए उम्मीदवार संतोष कुशवाहा के लिए वोट मांगेगे।

22Scope News

आपको बता दें कि इससे पहले चार अप्रैल जमुई और सात अप्रैल को नवादा में जनसभा को संबोधित किया था। बीजेपी के सभी दिग्गज नेता दनादन रैली कर रहे हैं। 14 अप्रैल को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कल यानी 15 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ बिहार का दौरा किया था। इससे पहले नौ अप्रैल को केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह भी बिहार आए थे।

यह भी पढ़े : PM कल आ रहे हैं गया, करेंगे चुनावी जनसभा, तैयारी पूरी

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: