Saturday, September 13, 2025

Related Posts

Nalanda जाने के दौरान गया एयरपोर्ट पर पीएम का स्वागत, विष्णुपद कॉरिडोर बनाने की मांग

Nalanda

गया एयरपोर्ट पर पीएम नरेंद्र मोदी का हुआ स्वागत, उज्जैन महाकाल की तरह विष्णुपद कॉरिडोर बनाने की मांग, दो पूर्व सांसदों का आरोप- जिसने पैसे दिए, उन्हें ही पीएम से मिलने दिया गया

गया: बिहार के गया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को पहुंचे। विशेष विमान से वे गया एयरपोर्ट पहुंचे थे। इसके बाद वे नालंदा के लिए विशेष हेलीकॉप्टर से रवाना हो गए। नालंदा विश्वविद्यालय के नए भवन का उद्घाटन करने के लिए पीएम मोदी गया एयरपोर्ट पर पहुंचे जहां उनका स्वागत केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, बिहार सरकार के मंत्री डॉ प्रेम कुमार समेत अन्य ने किया। प्रधानमंत्री के गया एयरपोर्ट पर आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की चौक चौबंद व्यवस्था की गई थी।

प्रधानमंत्री का हुआ स्वागत, स्मार पत्र सौंपा
गया एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत हुआ। वहीं, उन्हें स्मार पत्र भी सौंपा गया। स्वागत करने वालों में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, बिहार सरकार के मंत्री डॉ प्रेम कुमार समेत अन्य शामिल थे। इस दौरान डॉक्टर प्रेम कुमार ने प्रधानमंत्री को स्मार पत्र भी सौपा, जिसमें उज्जैन महाकाल, विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर विष्णुपद कॉरीडोर बनाने की मांग की गई।

मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री आज गया पहुंचे। प्रधानमंत्री का स्वागत किया गया। वहीं उन्हें स्मार पत्र सौंपा गया है, जिसमें विष्णुपद कॉरिडोर बनाने की मांग रखी गई है। जीतन राम मांझी ने कहा कि उन्होंने जब प्रधानमंत्री का स्वागत किया, तो प्रधानमंत्री ने उनका हाथ पकड़ा और हमें एक तरह से बड़ा सम्मान दिया।

दो पूर्व सांसदों ने लगाया गंभीर आरोप
गया के दो पूर्व सांसद हरि मांझी और रामजी मांझी प्रधानमंत्री से नहीं मिल सके। उन्हें प्रधानमंत्री से मिलने वालों की लिस्ट में शामिल नहीं किया गया था। इसे लेकर पूर्व सांसद हरि मांझी और रामजी मांझी ने कहा कि गया जिलाध्यक्ष जो लिख कर देते हैं, उसके आधार पर प्रदेश से सूची बनती है। उस सूची में हमें शामिल नहीं किया गया था। उस सूची में वैसे कई कार्यकर्ता को शामिल किया गया, जिन्होंने पैसे दिए।

पैसे लेकर लिस्ट बनाई गई और हम लोगों को पूर्व सांसद होते हुए भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नहीं मिलने दिया गया, यह प्रोटोकॉल का उल्लंघन है। वही, गया जिला भाजपाध्यक्ष चितरंजन शर्मा उर्फ चिंटू ने कहा है कि यह आरोप बिल्कुल गलत है। आज तक उन्होंने किसी से पैसे लेकर कोई काम किया है, इसका रिकॉर्ड नहीं है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- Nalanda University Inauguration: नालंदा विश्वविद्यालय एक समय में ज्ञान और शिक्षा के दान का अविरल प्रवाह की भूमि रही- PM Modi

गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट

Nalanda Nalanda Nalanda Nalanda Nalanda Nalanda

Nalanda

140,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
613,000SubscribersSubscribe