पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर PM नरेंद्र मोदी लगातार बिहार दौरे पर बिहार दौरे पर आ रहे हैं। एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं। मामले की जानकारी देते हुए भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि पहले PM का एक दिवसीय दौरा प्रस्तावित था। PM 30 मई को रोहतास के बिक्रमगंज में जनसभा को संबोधित करने वाले थे लेकिन अब उनके कार्यक्रम में बदलाव किया गया है और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई की शाम राजधानी पटना पहुंचेंगे।
शाम में ही PM पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे और फिर 30 मई को वे रोहतास के बिक्रमगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने एक और जानकारी दी कि पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में देश के कई सांसद विदेशों का दौरा करेंगे और पाक प्रायोजित आतंकवाद के बारे में दूसरे देशों के लोगों को जानकारी देंगे।
यह भी पढ़ें – Rahul Gandhi से डरी हुई है सरकार, कांग्रेस नेता जिग्नेश मेवानी ने कहा ‘कुछ भी हो लेकिन…’
इस प्रतिनिधिमंडल में पक्ष और विपक्ष दोनों ही गठबंधन के सांसद होंगे। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेताओं ने भी माना है कि वे प्रधानमंत्री मंत्री के बढ़ते कद को देखते हुए कभी कभी उनके विरोध में बयान देते हैं लेकिन राष्ट्रहित में वे राजनीति से उठ कर एकजुट हैं। इसलिए आतंकवाद के षड्यंत्र का पोल खोलने के लिए सर्वदलीय सांसदों का प्रतिनिधिमंडल विदेश दौरे पर जायेगा और दूसरे देशों के लोगों को भी जानकारी देगा।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी के कार्यक्रम से घबरा गई Bihar की सरकार, कांग्रेस के बिहार प्रभारी ने कहा ‘षड्यंत्र के तहत’
पटना से अंशु झा की रिपोर्ट