पटना: बीते 24 फरवरी को PM नरेंद्र मोदी बिहार के भागलपुर पहुंचे थे। भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में प्रधानमंत्री ने किसानों को संबोधित किया और किसानों को किसान सम्मान निधि की 19वीं क़िस्त के साथ कई और सौगात भी दी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र के बिहार दौरे को लेकर विपक्ष लगातार एनडीए पर हमलावर है और एक बार फिर राजद सुप्रीमो लालू यादव ने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष किया है।
Highlights
PM बिहार से दिखायेंगे बचपन का रिश्ता
राजद सुप्रीमो लालू यादव ने PM नरेंद्र मोदी ने के वर्ष में कम से कम तीन सौ दिन मखाना खाने की बात पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अबकी बार हमारे सवालों पर पीएम ने साल में 300 दिन ही मखाना खाने की बात कही है। अगली बार 350 दिन ‘बिहार भूंजा’ खायेंगे। 100 दिन भागलपुरी सिल्क पहनेंगे। छठ मैया के व्रत करेंगे। गंगा मैया में डुबकी लगायेंगे। जानकी मैया के मंदिर जायेंगे। बिहार से बचपन का रिश्ता स्थापित करेंगे। मधुबनी पेंटिंग्स का गमछा या कुर्ता पहनेंगे। भोजपुरी, मगही, अंगिका, बज्जिका, सुरजापूरी और मैथिली भाषा की 2-4 उधारी लाइनों से संबोधन की शुरुआत करेंगे। जननायक कर्पूरी ठाकुर जी, लोकनायक जयप्रकाश जी और अन्य महापुरुषों से संबंध बताएँगे।’
Breaking : दिलीप जायसवाल ने कैबिनेट से दिया इस्तीफा…
बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू यादव ने PM नरेंद्र मोदी के बिहार आगमन के दौरान भी तंज कसा था और एक्स पर पोस्ट कर लिखा था कि ‘प्रधानमंत्री आज बिहार में हैं इसलिए आज बिहार में झूठ और जुमलों की बरसात होगी। चुनावी वर्ष है इसलिए लोगों को भ्रमित करने के लिए केंद्र की देशभर की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन अब दिखावटी रूप से बिहार से होगा लेकिन बिहार को कुछ नहीं मिलेगा, ना ये देंगे।’
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos