Stipend में बढ़ोतरी की मांग को लेकर PMCH-NMCH, जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल, OPD सेवा ठप

पटना : बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) और नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) में मंगलवार सुबह से ही मरीज और उनके परिजन परेशान होते दिख रहे हैं। पीएमसीएच और एनएमसीएच के जूनियर डॉक्टरों ने ओपीडी सेवा ठप कर दी है। तमाम जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं। ओपीडी सेवा ठप होने से मरीजों की मुश्किलें काफी ज्यादा बढ़ गई हैं। जूनियर डॉक्टर Stipend में बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं। सरकार तक अपनी मांग मजबूती से पहुंचाने के लिए उन्होंने हड़ताल शुरू की है।

Goal 7 22Scope News

Stipend में बढ़ोतरी की मांग – जूनियर डॉक्टरों ने सभी रजिस्ट्रेशन काउंटरों को बंद करा दिया है

मंगलवार सुबह में ही जूनियर डॉक्टरों ने सभी रजिस्ट्रेशन काउंटरों को बंद करा दिया है। डॉक्टरों का कहना है कि ना तो रजिस्ट्रेशन होगा ना तो वह मरीजों का इलाज करेंगे। हड़ताल की वजह से पूरे अस्पताल में अस्त-व्यस्त का माहौल है। खासकर उन मरीजों को ज्यादा परेशानी हो रही है जो दूसरे जिलों से या गांव से पीएमसीएच में इलाज के लिए पहुंचे हैं। यहां इलाज नहीं मिलने के चलते उन मरीजों को खाली हाथ यहां से लौटना पड़ रहा है।

हड़ताल की जानकारी अगर पहले से उन्हें होती तो वह किराया खर्च करके यहां नहीं आते – मरीज

कुछ मरीजों ने बातचीत में बताया कि इस तरह के हड़ताल की जानकारी अगर पहले से उन्हें होती तो वह किराया खर्च करके यहां नहीं आते। वहीं हॉस्पिटल के सीनियर डॉक्टरों का कहना है कि सिस्टम को सुचारू रूप से चलाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। प्रयास है कि किसी भी मरीज को बिना इलाज के यहां से लौटना ना पड़े।

यह भी देखें :

Stipend में बढ़ोतरी की मांग – NMCH में OPD सेवा बंद

पटना नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पीजी इंटर्नशिप डॉक्टर ने स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग को लेकर ओपीडी सेवा बंद कर दिया। इंटर्नशिप मेडिकल छात्रों ने कहा कि उड़ीसा और बंगाल सहित कई राज्यों में मेडिकल छात्रों को इंटर्नशिप के रूप में 30 हजार से 40 हजार तक मिलते हैं, लेकिन बिहार में मेडिकल छात्रों का इंटर्नशिप काफी कम है। बार-बार स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात करने और अपनी इंटर्नशिप बढ़ाने की मांग के बावजूद भी आज तक उनकी बातों को कोई ध्यान नहीं दिया गया। इसे लेकर मंगलवार को मेडिकल छात्रों ने ओपीडी सेवाएं बाधित कर दिया।

NMCH 22Scope News

अगर उनकी मांग जल्द पूरी नहीं की गई तो पूरे बिहार के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में इमरजेंसी सेवाएं भी बंद कर दी जाएगी

मेडिकल छात्रों ने कहा कि अगर उनकी मांग जल्द पूरी नहीं की गई तो पूरे बिहार के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में इमरजेंसी सेवाएं भी बंद कर दी जाएगी। इसे लेकर अस्पताल की सुपरिंटेंडेंट डॉ रश्मि प्रसाद से बात करने का प्रयास किया गया। तब उन्होंने बताया कि पहले वे अपने मेडिकल छात्रों से इस मामले में बातचीत कर लेते हैं। उसके बाद जो भी होगी इस पर प्रतिक्रिया देंगे।

यह भी पढ़े : NMCH के जूनियर डॉक्टरों ने लंबे समय से जारी अपनी मांगों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

विवेक रंजन और उमेश चौबे की रिपोर्ट

spot_img

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img