पटना: कल PM नरेंद्र मोदी मधुबनी के झंझारपुर पहुंचेगे जहां वे पंचायती राज विभाग के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला के बाद उम्मीद लगाईं जा रही थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा टल जायेगा। इस मामले में मधुबनी के झंझारपुर स्थित एक होटल में जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने एक प्रेसवार्ता की। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि कल का कार्यक्रम निश्चित समय पर आयोजित किया जायेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुचेंगे और यह कार्यक्रम बहुत ही सादगी पूर्ण तरीके से आयोजित किया जायेगा।
यह भी पढ़ें – कल मधुबनी से PM देंगे साढ़े 13 हजार करोड़ की सौगात, विशेष श्रेणी के राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार…
कार्यक्रम के दौरान किसी भी तरह का कोई स्वागत या अन्य कोई कार्यक्रम नहीं किया जायेगा। इस दौरान जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर हमलोग लगातार क्षेत्र भ्रमण कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर क्षेत्र के जनता में बहुत ही अधिक उत्साह है। इस बीच कल की जो घटना है उसने पूरे देश को झकझोर दिया है। नेताओं ने कहा कि कल प्रधानमन्त्री साढ़े 11 बजे झंझारपुर पहुंचेंगे और बहुत ही सादगीपूर्ण तरीके से कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। PM PM PM
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें– Blue Drum दिखा धमकाती है पत्नी, पति ने की आत्मदाह की कोशिश फिर…