हिन्दी साहित्य विकास परिषद के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचेंगे कवि कुमार विश्वास और गीतकार कैलाश खेर, देंगे अपनी प्रस्तुति

रिपोर्टः मुन्ना कुमार/ न्यूज 22स्कोप

धनबादः हिन्दी साहित्य विकास परिषद के 44वें स्थापना दिवस सह हिन्दी दिवस के शुभ अवसर पर 23 और 24 सितंबर 2023 को एक भव्य साहित्य महोत्सव का आयोजन करने जा रहा है। धनबाद क्लब में प्रेस वार्ता कर कार्यक्रम की जानकारी दी गई। आयोजन में देश के दो अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि डॉ. कुमार विश्वास एवं सुप्रसिद्ध लोक गीतकार कैलाश खेर शामिल होंगे। 23 सितंबर को कवि कुमार विश्वास और 24 सितंबर को गीतकार कैलाश खेर अपनी प्रस्तुति देंगे।

चिकित्सा शिविर का भी होगा आयोजन 

संस्था के सचिव राकेश शर्मा ने बताया कि कोयलांचल के इतिहास में पहली बार इतना भव्य आयोजन होने जा रहा है। कार्यक्रम गोल्फ ग्राउंड में आयोजित होगा। हिंदी साहित्य विकास परिषद की ओर से दोनो दिन बहुलाभकारी चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया जायेगा। जिसमें चिकित्सीय सलाह नहीं बल्कि बौद्धिक और मानसिक मनोरंजन होगा किया जायेगा। कवि कुमार विश्वास के प्रेम गीत और देशभक्ति से भरी कविताएं और हास्य रचनाएं लोगों को हंसाएंगी। कार्यक्रम के दूसरे दिन
गीतकार कैलाश खेर अपनी प्रस्तुति देंगे।

Share with family and friends: