Friday, August 1, 2025

Related Posts

Chatra: शराब माफियाओं पर पुलिस का एक्शन, 15 अवैध भट्ठी को किया ध्वस्त, दो तस्कर भी गिरफ्तार

Chatra: हंटरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहार सीमावर्ती जबड़ा गांव में सोमवार को अवैध महुआ शराब के खिलाफ हंटरगंज पुलिस ने कार्रवाई की है। चतरा पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल के निर्देश पर छापेमारी करते हुए यह कार्रवाई की गई है। इस दौरान 125 लीटर महुआ शराब और एक चोरी की बाइक भी पुलिस ने जब्त की है।

Chatra: 15 अवैध शराब भट्ठी को किया ध्वस्त

वहीं 15 शराब भट्ठी को जेसीबी लगाकर ध्वस्त करते हुए 1500 किलो जावा महुआ को नष्ट किया गया। साथ ही दो तस्कर सूर्यदेव यादव एवं ननकू यादव, जबड़ा निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चतरा पुलिस अधीक्षक को शिकायत मिली थी कि जबड़ा गांव में अवैध महुआ शराब के निर्माण और सीमावर्ती राज्य बिहार में बिक्री हो रही है। इसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हंटरगंज थाना प्रभारी प्रभात कुमार के नेतृत्व टीम ने त्वरित कार्रवाई की।

Chatra: शराब माफियाओं में हड़कंप

वहीं इस कार्रवाई के बाद अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। हंटरगंज थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने बताया कि किसी भी कीमत पर क्षेत्र में अवैध महुआ शराब का कारोबार चलने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने हंटरगंज थाना क्षेत्र को नशा मुक्त करने के लिए आम जनता से सहयोग करने की अपील की। अभियान में थाना प्रभारी के आलावे दर्जनों सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

सोनु भारती की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe