भागलपुर : भागलपुर में मामूली विवाद को लेकर हुए गाली के बाद फायरिंग मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने एक लाइसेंसी दो नाली बंदूक, एक लाइसेंसी 32 बोर वाली रिवाल्वर, 12 बोर का 34 जिंदा कारतूस, एक खोखा 32 बोर का, 37 जिंदा गोली और एक आर्म्स लाइसेंस बुक के साथ गिरफ्तार किया है। बुधवार को कहलगांव डीएसपी अर्जुन कुमार गुप्ता ने प्रेसवार्ता आयोजित कर बताया कि रामप्रवेश राय के पुत्र जय राम के द्वारा गाली-गलौज किया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उनके घर के पास से शंभू नाथ को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस ने शंभू नाथ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया कर रही है।
यह भी पढ़े : विदेशी शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
यह भी देखें :
विभूति सिंह की रिपोर्ट