Sunday, September 7, 2025

Related Posts

पुलिस एवं ड्रग विभाग ने फतुहा में की छापेमारी, करोड़ों का नकली दवा व रैपर बरामद

पटना सिटी : ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड पटना पुलिस एवं ड्रग डिपार्टमेंट को बड़ी सफलता हाथ लगी है। ब्रांड प्रोटेक्शन की गुप्त सूचना पर फतुहा थाने क्षेत्र के गोविंदपुर के महारानी चौक स्थित अनुज कुमार के मकान में छापेमारी की गई। जहां से अवैध रूप से बनाए जा रहे बड़े-बड़े ब्रांड्स के दवाइयों के नकली रैपर्स, नकली दवाईयां और फिनिश्ड प्रोडक्ट बरामद किए गए हैं। मौके से बरामद नकली रैपर्स और दवाइयों की कीमत करोड़ों रुपयों में लगाई जा रही है। पुलिस ने बरामद रैपर्स समेत दवाइयों को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि अनुज कुमार का मकान किराए पर लेकर रमेश कुमार इस गोरख धंधे को धड़ल्ले से चला रहा था।

इन ब्रांडेड कंपनियों की दवाएं व रैपर बरामद

ब्रांड प्रोटेक्शन प्राइवेट लिमिटेड की टीम ने गोविंदपुर स्थित अनुज कुमार के मकान से कई ब्रांडेड कंपनियों की दवाएं व नकली रैपर बरामद किए गए हैं। इनमें एविल, एल्केम, अरीस्टो, यूएसवी, रैकेट बेंकाइजर, ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन, हेलॉन, एबट, ल्यूपिन, मेडले, सनोफी, यूनिएंजाइम सिरप, शेल्कल, इप्का, आईटीसी, एलेम्बिक, हिमालया और ग्लोबुसेल जैसी बड़ी कंपनियों का नकली रैपर्स बरामद किए हैं। इतना ही नहीं पुलिस व वहीं ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम ने सिपला, इंटास फार्मा, टॉरेंट कंपनी और हिमालया कंपनी जैसी बड़ी कंपनियों की नकली दवाइयां एवं समस्त रॉ मैटेरियल मौके से बरामद किए हैं।

फतुहा से पूरे बिहार में सप्लाई करने की थी तैयारी

पुलिस व ब्रांड प्रोटेक्शन के अधिकारियों ने बताया कि नकली दवा माफियाओं के खिलाफ पुलिस के सहयोग से छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। जांच में पता चला कि बरामद बड़ी कंपनियों की दवाओं को फतुआ से पूरे बिहार में सप्लाई करने की तैयारी थी। तभी पुलिस को गुप्त सूचना दी गई उसके मामले का खुलासा हुआ। पुलिस का कहना है कि इस खेल में कौन-कौन से ड्रग्स माफिया शामिल हैं, इसकी जांच की जा रही है। जल्द ही बड़ा खुलासा कर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी देखें :

राजधानी पटना के फतुहा थाना क्षेत्र में गोविंदपुर स्थित एक किराए के मकान में अवैध रूप से चल रहा था नकली दवाई बनाने का धंधा जहां फतुहा थाना की पुलिस के सहयोग से ब्रांड प्रोडक्शन की टीम ने छापेमारी कर नकली दवाई समेत रैपर सीसी तथा अन्य और कई चीज बरामद किया गया। वहीं ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि कार्रवाई के साथ-साथ जांच पड़ताल चल रही है। उन्होंने कहा कि दवाई तो कब रुपए की मात्रा की थी लेकिन रैपर सीसी काफी मात्रा बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि जांच पड़ताल चल रही है। जांच के बाद पता चल पाएगा मालिकन कहां की है और कहां से आई है। वहीं एक आधार कार्ड बरामद हुआ है, मकान मालिक ने दिया है। इसकी भी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े : लूटपाट की घटना में कलेक्शन एजेंट युवक को अपराधियों ने मारी गोली

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe