महिला के घर पर Firing मामले में पुलिस ने 2 आरोपी को दबोचा

Firing

पश्चिम चंपारण: बेतिया में पुलिस ने बीते दिनों एक महिला के घर पर हुए गोलीबारी मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक पिस्टल भी बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कुमारबाग थाना क्षेत्र के कुड़ियां कोठी वार्ड 11 निवासी नौशाद अंसारी और मनुआपुल थाना क्षेत्र के श्रीनगर ओझा टोला निवासी छोटू पटेल के रूप में की गई।

मामले में एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि आरोपी नौशाद अंसारी की एक वर्ष पहले छावनी मोहल्ले की एक लड़की से शादी तय हुई थी जिससे नौशाद फोन पर बात करता था लेकिन उसकी शादी दो वर्ष पहले टूट गई थी। शादी टूटने से नौशाद नाराज चल रहा था और उसने ही लड़की के घर पहुंच कर गोली बार की। गोलीबारी के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने 5 खोखा भी बरामद किया था। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोली बारी के आरोपी की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से हथियार भी बरामद किया है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-   World Food India 2024 की तैयारियों की केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने की समीक्षा

पश्चिम चंपारण से दीपक कुमार की रिपोर्ट

Firing Firing

Firing

Share with family and friends: