लूटकांड का 3 आरोपियों को पुलिस ने लाइन पार मिर्जापुर से किया गिरफ्तार

नवादा : नवादा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि माल गोदाम छाया रोड में स्थित अरुण साहू के सत्संग भवन के कमर में चार से पांच अज्ञात व्यक्ति बैठे हुए हैं। नगर थाना नवादा द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन व्यक्ति राजू कुमार, धनंजय कुमार और राहुल कुमार है। तीनों आरोपी लाइन पार मिर्जापुर के रहने वाले थे। नवादा पुलिस ने इन तीनों को गिरफ्तार किया। साथ ही दो आरोपी भागने में सफल रहे। गिरफ्तार तीनों व्यक्तियों के पास से देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।

एसडीपीओ अजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार राजू कुमार का अपराधिक इतिहास है। राजू कुमार और राहुल कुमार को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया। इन दोनों ने पिस्तौल दिखाकर और चाकू मारकर हनुमान जी का लॉकेट एवं मोबाइल लेने की बात स्वीकार किए हैं। फरार अभियुक्त प्रिंस कुमार एवं नकचपटा की गिरफ्तारी एवं लूटे गए सामान की बरामदगी हेतु छापेमारी की जा रही है।

अनिल शर्मा की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: