नवादाः नवादा जिला के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव से साईबर थाना की पुलिस ने 7 साइबर अपराधियों (cyber criminals) को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपाधीक्षक सह थाना अध्यक्ष कल्याण आनंद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर टीम गठित कर छापेमारी कर गिरफ्तार किया है।
11 मोबाइल समेत कई सामान बरामद
गिरफ्तार साइबर अपराधी वारसलीगंज थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव के गोपाल कुमार, मनीष कुमार, मोहित कुमार प्रिंस, कुमार रजनीश कुमार, राकेश कुमार, शिशुपाल कुमार बताया जा रहा है।
अपराधियों के पास से पुलिस ने 11 मोबाइल, एक सिम कार्ड, 11पेज का कास्टमर डाटा आधार कार्ड पैन कार्ड, लोन अप्रूवल रिलेटेड से संबंधित कागजात बरामद किया है।
ये भी पढ़ें- अपराधियों ने छिनतई के दौरान एक व्यक्ति को मारी चाकू, स्थिति गंभीर
मुख्यालय डीएसपी कल्याण आनंद ने प्रेस वार्ता कर बताया कि यह लोग रिलायंस फाइनेंस के लोन के नाम पर अंतरराज्य में ठगी करने का काम करता रहा था हालांकि मुख्य सरगना विक्की कुमार गिरफ्त से अभी बाहर है उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है