सीवान : सीवान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कंधवारा में हुई शनिवार की रात्रि गोलीबारी मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस रातभर छापेमारी की है। हालांकि नामजद दो आरोपी अभी भी फरार हैं। घायल विक्की ने अपने दर्ज प्राथमिक की में कहा है कि शनिवार की संध्या तकरीबन छह बजे मेरा भाई मुन्ना पटवा के मोबाइल पर जीवन यादव फोन कर गाली-गलौज एवं जान से मारने की धमकी देने लगा। इसके बाद मुन्ना ने फोन काट दिया। फोन कटते ही जीवन यादव ने विक्की के मोबाइल पर फोन करने लगा।
वहीं कुछ देर बाद विक्की ने जीवन यादव को फोन कर पूछा कि आप मेरे भाई से क्यों गाली-गलौज कर रहे हैं। जीवन यादव ने बोला कि तुम अभी मेरे ऑफिस कंधवारा आओ। उसके कुछ देर बाद ही जीवन यादव, पप्पू यादव और जितेंद्र यादव सहित अन्य लोग जेपी चौक पर आए और वहां से गाड़ी में बैठकर मुझे लेकर अपने ऑफिस कंधवारा चले गए। वहां मेरे साथ जीवन यादव गाली-गलौज करने लगा और बोला कि तुम अपने भाई मुन्ना को यहां बुलाओ तब तुमको छोड़ देंगे। इतने में ही जीवन यादव अपने पास से पिस्टल निकाल कर जितेंद्र यादव एवं पप्पू यादव को मुझे पकड़ने को कहा और जीवन अपने पिस्टल से मेरे जान में गोली मार दिया। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया।
इसके बाद उन्हीं लोगों द्वारा स्कॉर्पियो से शहर के एक चिकित्सक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां जांघ से गोली निकाली गई और रविवार की सुबह 7:00 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ बुलेट से विक्की को उस घर छोड़ दिया गया। इधर, इस घटना के बाद एसआईटी की टीम ने जीवन यादव को उसके घर से गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। जबकि नाम जब पप्पू और जितेंद्र की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
कार्यालय से शराब की बोतल बरामद
इधर, रविवार की रात्रि मुफस्सिल पुलिस कंधवारा स्थित जीवन यादव के कार्यालय पर पहुंची। जहां 375 एमएल का एक शराब की बोतल बरामद की गई। जिसमें शराब भी पाया गया। इस मामले में पुलिस अवर निरीक्षक अजीत कुमार ने बिहार में पूर्णरूप शराबबंदी लागू होने के बावजूद भी शराब रखना एवं बेचना एक संगेय अपराध पाया और धारा 30 (ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत जीवन यादव पर कांड संख्या 43/25 दर्ज की है।
यह भी देखें :
बाइक बरामदगी में 3 गिरफ्तार
घटना के बाद थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास घटना की जांच के लिए जीवन यादव फाउंडेशन प्रधान कार्यालय कंधवारा पहुंचा। जहां कार्यालय कैंपस में एक सिल्वर रंग का पुराना होंडा शाइन मोटरसाइकिल और एक काला रंग का डिस्कवर मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट का पाया गया। जब बाइक के संबंध में गार्ड नंदकिशोर कुमार, जय राम सिंह और चालक सत्येंद्र कुमार से कागजात की मांग की गई तो कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। जिसके बाद चालक और गार्ड ने कहा कि उक्त दोनों गाड़ी को अपने उपयोग में लाते हैं। जिसके बाद पुलिस ने कांड संख्या 42/25 दर्ज करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़े : 15 साल से फरार कुख्यात नक्सली बिंदु यादव गिरफ्तार
कुमार रवि की रिपोर्ट