जमशेदपुरः बर्मा माइंस में स्टार टाॅकीज के पास पुलिस ने एक शातिर अपराधी भानु मांझी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने भानु के पास से एक लोडेच पिस्टल और चोरी की बाइक बरामद की है. भानु पर जिले के अलग अलग थानों में 11 मामले दर्ज है. वहीं बोकारो में भी एक हत्या का मामला दर्ज है. वह कदमा थाना क्षेत्र के एक आर्म्स एक्ट मामले फरार चल रहा था.
प्रभारी एएसपी सिटी सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी हथियार लेकर किसी की हत्या को अंजाम देने के लिए घूम रहे थे. पुलिस ने एंटी क्राइम चेकिंग लगाया. इसी बीच एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक आए. पुलिस को देख दो युवक मौके से फरार होने लगे. लेकिन एक युवक को पुलिस ने धर दबोचा. तलाशी के दौरान उसके पास से एक हथियार बरामद किया गाय.
पूछताछ में भानु ने बताया कि वह मई माह में ही जेल से बाहर आया है और अपने एक प्रतिद्वंदी की हत्या करने के उद्देश्य से घूम रहा है. उसने अपने दो साथियों से चोरी की बाइक ली. जिसके बदले पांच हजार रूपए दिए. पुलिस ने भानु को जेल भेज दिया.
रिपोर्टः लाला जबीन