अररिया: अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह से फोन कर रंगदारी मांगने और जान मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने एक कुख्यात को गिरफ्तार किया है। कुख्यात विनोद राठौड़ उर्फ़ विनोद यादव जिले के टॉप 10 अपराधियों में शामिल है जिसे पुलिस ने महलगांव थाना क्षेत्र के करियत पुलिस कैंप के समीप वाहन जांच के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह कटिहार के एक भूमाफिया की जबरन जमीन करने में मदद करने के लिए शूटर के रूप में कटिहार जा रहा था इसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
मामले में कटिहार के एसपी अनजानी कुमार ने बताया कि गिरफ्तार कुख्यात के पास से दो किलो गांजा, एक बाइक, एक देशी कट्टा, एक कारतूस और दो मोबाइल भी बरामद किया गया है। उसके विरुद्ध अररिया के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, रंगदारी, डकैती, आर्म्स एक्ट समेत अन्य 24 मामले दर्ज हैं जबकि किशनगंज और पूर्णिया के साथ ही नेपाल में भी दर्जनों संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। एसपी ने बताया कि वह पिछले सात वर्षों से नेपाल के जेल में मादक पदार्थ मामले में बंद था। नेपाल जेल से मुक्त होने के बाद वह सिलीगुड़ी में छिपकर रह रहा था।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार विनोद यादव एक बड़े गिओढ़ के शूटर के रूप में काम करता था साथ ही वह मादक पदार्थों की तस्करी भी करता था। इसने कुछ महीने पहले अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह को फोन कर उनसे रंगदारी की मांग की थी और रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। 2020 में फारबिसगंज के बड़े व्यवसायी मूलचंद गोलछा से एक करोड़ रूपये की रंगदारी मांगने के मामले में भी यह वांछित है।पूर्णिया सहायक खजांची थाना से ओमीरथ बस को मालिक से रंगदारी मांगने एवं दहशत फैलाने का भी यह आरोपी है। फ़िलहाल पुलिस गिरफ्तार कुख्यात से पूछताछ कर रही है और जेल भेजने की तैयारी कर रही है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें – दामाद के बाद अब बेटियों पर निशाना, राजद ने संजय झा की बेटियों को लेकर उठाया सवाल…
अररिया से राकेश कुमार भगत की रिपोर्ट