Gumla: पुलिस ने एक बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इस बारे में एसडीपीओ गुमला सुरेश प्रसाद यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री कर रहे हैं।
Gumla: ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
इसके आधार पर छापामारी दाल का गठन करते हुए तीन लोग नितेश लाल साहू उम्र 25 वर्ष पिता भीम साहू, अभिषेक दास उम्र 24 वर्ष पिता अक्षय दास और सूरज सिंह उम्र 22 वर्ष पिता गजेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 10 ग्राम से ज्यादा ब्राउन शुगर जब्त किए गए हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया है कि वे लोग 4000 रुपये प्रति ग्राम की दर से ब्राउन शुगर स्कूल व कॉलेज के छात्रों एवं अन्य व्यक्ति को बेचते हैं।
अमित राज की रिपोर्ट
Highlights