लखीसराय में बालू माफिया पर छापेमारी करने गई पुलिस पर हमला मामले में पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

22Scope News

लखीसराय: लखीसराय पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। बीते 14 मार्च को तेतरहट थाना क्षेत्र के शरमा गांव के समीप खनन विभाग की टीम पर पथराव मामले में कार्रवाई करते हुए शरमा गांव के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार लोगों की पहचान रमण सिंह और मनीष सिंह के रूप की गयी है। गिरफ्तार दोनों अपराधी पर पूर्व से ही आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। एसडीपीओ शिवम कुमार ने बताया कि खनन विभाग को सूचना मिली थी कि शरमा बालू घाट से लगातार अवैध खनन की जा रही है। जिसकी सूचना पर खनन विभाग की टीम छापेमारी करने पहुंची।

इसी दौरान बालू माफियाओं ने खनन विभाग की टीम पर पथराव कर दिया था। इस घटना में तीन जवान घायल हो गए थे साथ ही खनन विभाग की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। घटना के बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया। एसआईटी की टीम तकनीकी साक्ष्य के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एसडीपीओ ने बताया कि अवैध खनन से जुड़े बालू माफिया के सिंडिकेट को खत्म करने को लेकर पुलिस कार्रवाई कर रही है। घटना में शामिल बाकी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Share with family and friends: