नवादा : नवादा नगर थाना क्षेत्र के वीआईपी कॉलोनी के समीप ट्रेन से कटकर एक अज्ञात युवती की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची रेल पुलिस शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। यह घटना हावड़ा गया एक्सप्रेस से हुई है। मृतक युवती की उम्र करीब 18-19 साल बताई जा रही है। मृतक युवती के बैक से एक नोटबुक बरामद हुआ है जिसके प्रथम पृष्ठ पर प्रियंका प्रियदर्शी लिखा हुआ है। फिलहाल पुलिस मृतक युवती की पहचान कराने में जुटी हुई है।
अनिल शर्मा की रिपोर्ट