पूर्णिया : पूर्णिया पुलिस ने तकरीबन 25 लाख रुपए मूल्य के स्मैक की बड़ी खेप पकड़ा है। पुलिस ने दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। एसपी स्वीटी सहरावत ने कहा कि सदर थाना अंतर्गत गुलाबबाग टीओपी पुलिस को सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल के कालियाचक से दो तस्कर सैदुल शेख और अतिउर शेख स्मैक की बड़ी खेप लेकर आ रहा है।
2 तस्कर के साथ 2 मोबाइल हुआ बरामद – SP स्वीटी सहरावत
सूचना के बाद पुलिस ने दमका चौक के पास दोनों को पकड़कर तलाशी लिया तो उसके पास से 2136 ग्राम ब्राउन शुगर यानी स्मेंक पकड़ा गया। साथ ही दो मोबाइल भी बरामद हुआ है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे एसपी ने कहा कि ये दोनों तस्कर अररिया जिला के एक व्यक्ति को समेंक की डिलीवरी देने जा था। इसकी जांच पड़ताल की जा रही है। इसमें शामिल अन्य अपराधी भी है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
यह भी पढ़े : उपेंद्र सिंह हत्याकांड में SP ने पुलिस पदाधिकारी व चौकीदार को किया निलंबित
श्यान नंदन की रिपोर्ट
Highlights