जेल में बंद अपने आका को छुड़ाने के लिए किया लूट, पुलिस ने किया खुलासा

जेल में बंद अपने आका को छुड़ाने के लिए किया लूट, पुलिस ने किया खुलासा

कटिहार : जेल में बंद अपने आका को छुड़ाने के लिए किया लूट, पुलिस ने किया खुलासा-

कटिहार जेल में बंद अपने आका को छुड़ाने के लिए लूट की घटना को अंजाम दिया था.

अपराधियों ने एनएच पर अपने दोस्त और शागिर्दों के साथ मिलकर 10 फरवरी को कोढा थाना

क्षेत्र के इमली चौक के पास व्यवसायी प्रतिष्ठान के कर्मी से दो लाख रुपये की घटना को दिया था.

अब कटिहार पुलिस इस मामले के लगभग एक महीने के अंदर एनएच पर हुए

इस लूट कांड का पूरा खुलासा कर दिया है.

पुलिस इस मामले में दो आरोपियों के साथ लूट में इस्तेमाल किए गए हथियार

और लूटे गए नगद दो लाख में से कुछ नगद रुपया भी बरामद कर लिया है.

एनएच पर दिया था लूट की घटना को अंजाम

जेल में बंद अपने आका को छुड़ाने के लिए वो तीनों ने एनएच पर दिया था लूट की घटना को अंजाम दिया.

मगर कानून के लंबे हाथ आखिरकार उनके गिरेबान तक पहुंच ही गया. कटिहार कोढा थाना क्षेत्र के

ईमली गाछी दुर्गा स्थान चौक के पास 10 फरवरी को व्यवसायी के कर्मियों से हुए दो लाख की लूट की घटना को अंजाम देने वाले कालू पासवान और जितेंद्र महतो को गिरफ्तार कर लिया. जबकि बांकी लोगों के गिरफ्तारी का दावा भी जल्द पुलिस कर रही है.

हथियार के बल पर हुई थी लूट

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि 10 फरवरी को कोढ़ा थाना क्षेत्र के गेराबाड़ी मेसर्स जय गोपाल प्रतिष्ठान के कर्मियों से नगद कलेक्शन कर लौटने के दौरान एक मोटरसाइकिल में सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर नगद लूट लिया था. पुलिस इस मामले में लगातार अपने सोर्सेस और तकनीकी अनुसंधान के साथ जुटा हुआ था. अब इस मामले में पुलिस ने दो अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार कालू और जितेंद्र पुलिस के गिरफ्त में आने के बाद अपने आरोप को छुपाने की कोशिश करते हुए कैमरे से बचते नजर आए. मगर उनके हरकतों का और वारदात को अंजाम देने की हर एक मिनट का हिसाब कटिहार पुलिस के पास है.

घटना में शामिल अन्य लोगों की भी हुई पहचान

अपराध उद्भेदन के मामले में इन दिनों कटिहार पुलिस के सितारा बुलंदी में है. ऐसे में इस उपलब्धि के बाद पुलिस बेहद खुश है. उनके माने तो इस मामले के दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि घटना में शामिल अन्य लोगों की भी पहचान हो चुकी है, जिनको जल्द बेनकाब कर दिया जाएगा. निश्चित तौर पर एनएच-31 पर बेखौफ होकर इस तरह की घटना को अंजाम देने को पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया है और आने वाले दिनों में घटना के रोकथाम की दिशा में भी काम करने की बात कह रहे हैं. हालांकि लिखित प्रेस विज्ञप्ति के बावजूद पुलिस पूरे मामले पर जेल कनेक्शन की चर्चा पर बचते रहे.

दरअसल जेल से अपराध जगत को ऑपरेट करने का धंधा पुराना रहा है. अब जब कटिहार जेल में बंद हार्डकोर क्रिमिनल सोखा बाबा को छुड़ाने को लेकर लूट कांड को अंजाम देने की बात आई है तो पुलिस को आगे भी ओर सजग रहने की जरूरत है. ताकि जेल में बंद ऐसे अपराधी के लिए फिर से कोई हथियार न उठा पाए.

रिपोर्ट: श्याम

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − 3 =