Highlights
गांजा पीने के विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
बाढ़ : बाढ़ रेलवे स्टेशन परिसर में गुरुवार की देर रात बाद प्लेटफार्म नंबर-1 पर गांजा पीने के विवाद में भोनू पाल नामक युवक के साथ में गांजा पी रहे युवक राजू कुमार ने मामूली विवाद में चाकू से ताबड़तोड़ वारकर घायल कर दिया। जिसकी बाद में अस्पताल में मौत हो गई। मृतक के भाई ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मृतक और आरोपी दोनों बाढ़ के दयाचक में ही आमने-सामने रहते थे। स्टेशन परिसर में गांजा पीने के मामूली विवाद में चाकू मारकर हत्या कर उसकी हत्या कर दी गई।
रेल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है
घटना की जानकारी पर रेल पुलिस ने घायल भोनु पाल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई। रेल पुलिस मृतक का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं रेल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
ये भी पढ़े : दुर्गाबाड़ी पूजा समिति का ‘सिंदूर खेला’, बंगाली समाज की महिलाओं ने मनाया उत्सव
विकाश कुमार रिपोर्ट