होटल में विदेशी नागरिक की मौत, जांच में जुटी पुलिस
पटना : पटना के जक्कनपुर इलाका में स्थित एक होटल से विदेशी नागरिक की संदिग्ध मौत की खबर है। मृतक की पहचान ब्रिटिश निवासी अजय कुमार शर्मा के रूप में की गई है। जो होटल के कमरा नंबर 103 में 18 जनवरी से ठहरे थे।
होटल कर्मियों ने दी जानकारी
होटल कर्मियों की सुचना के अनुसार रविवार को मृतक काम के सिलसिले में बाहर गये थे और शाम को लौटे थे। लौटने के बाद उन्होंने फल मंगवाये थे। रात में उन्होंने भोजन भी नहीं किया था सिर्फ एक बार वाई-फाई को लेकर रिशेप्शन पर कॉल किया था।
होटल प्रबंधन ने पुलिस को दी सुचना
सुबह में किसी तरह की गतिविधि नहीं होने पर होटल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर जक्कनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खुलवाया था। जिसमें उनका शव बरामद किया गया।
पुलिस ने जब्ती सुची बना कर शव को पार्टमार्टम के लिये भेजा
सदर एएसपी ने होटल के स्टॉफ और मालिक से पूछताछ की है साथ ही सीसीटीवी फुटेज और एंट्री-एक्गिट रजिस्टर की बारिकी से जांच कर रही है। मृतक के पास से मिले कागजात, भारतीय मुद्रा और पाउंड को जब्त कर जब्ती सुची तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
ये भी पढ़े : गया एयरपोर्ट पर हाइड्रोपोनिक वीड्स के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार, थाई एयर एशिया के विमान से पहुँचा थे तस्कर
Highlights


