खगड़िया : खगड़िया जिले के महेशखूंट थाना क्षेत्र के मदारपुर से खबर है, जहां बुधवार की रात अज्ञात लोगों ने मदारपुर निवासी मोहन यादव की गला दबाकर हत्या कर दी। वहीं परिजन की माने तो दर्जी के यहां कपड़ा लाने जा रहे है बोलकर गया था। रात हो के बाद बार-बार फोन करने पर नहीं उठाया। देर रात सूचना मिली उनकी हत्या कर दिया है। वहीं पुलिस को आवेदन दिया गया है। अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है।
राजीव कुमार की रिपोर्ट