झरिया (धनबाद) : झरिया थाना क्षेत्र के कोयरीबांध गुरुद्वारा के समीप संदिग्ध अवस्था में बुधवार को युवक व युवती को स्थानीय लोगों की सूचना पर झरिया पुलिस ने बरामद किया है. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है.
पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर कोयरीबांध गुरुद्वारा के समीप संदिग्ध अवस्था में युवक व युवती को बरामद की गई है. फिलहाल जांच पड़ताल की जा रही है. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि समाज में इस तरह की हरकत करने वाले के खिलाफ उचित कार्रवाई होनी चाहिए. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
रिपोर्ट : राजकुमार जायसवाल
साकची गुरुद्वारा में नव वर्ष के उपलक्ष्य में कीर्तन और विशेष अरदास का आयोजन