Bokaro : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद गिरफ्तार किए गए नौशाद नामक युवक को लेकर एक नया मोड़ सामने आया है। बोकारो जिले के बॉलीडीह थाना क्षेत्र स्थित नौशाद के घर पर पुलिस की विशेष टीम ने बुधवार को जांच अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने नौशाद के परिजनों, खासकर उसके माता-पिता से विस्तारपूर्वक पूछताछ की।
Highlights
ये भी पढ़ें- Breaking : पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ी सूचना देने वालों को मिलेगा 20 लाख का इनाम…

ये भी पढ़ें- Breaking : धुर्वा में तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, दो महिला समेत तीन गंभीर…
Bokaro : मानसिक रूप से अस्वस्थ है नौशाद-पिता
पुलिस की टीम ने घर के अंदरूनी हिस्सों की तलाशी ली और परिजनों से पूछताछ की। बॉलीडीह थाना के इंस्पेक्टर ने मीडिया से बातचीत में केवल इतना ही कहा कि “मामले की जांच चल रही है और कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है, फिलहाल कुछ भी स्पष्ट रूप से बताना जल्दबाज़ी होगी।”
ये भी पढ़ें- UP News : अवैध संबंध के शक में पत्नी को गोलियों से भूना, आरोपी गिरफ्तार…

ये भी पढ़ें- Dhanbad ED Raid : सर्वे ऑफिस में ईडी की छापेमारी, इस मामले में…
वहीं नौशाद के पिता ने पुलिस और मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि उनका बेटा मानसिक रूप से अस्वस्थ है और कई बार घर में भी मां और बहनों को गाली देता है। उन्होंने कहा, “हम खुद उसकी हरकतों से परेशान हैं। वो कभी-कभी अजीबोगरीब हरकतें करता है और किसी की बात नहीं मानता।”
ये भी पढ़ें- Hazaribagh : खड़े ट्रक से जा टकरायी पिकअप के उड़े परखच्चे, दो महिला मजदूरों की दर्दनाक मौत, कई घायल…
पुलिस ने नौशाद के मोबाइल फोन, सोशल मीडिया अकाउंट्स और संपर्कों की भी जांच शुरू कर दी है। जिले में इस घटना के बाद से सुरक्षा व्यवस्था और सतर्कता बढ़ा दी गई है। इस पूरे मामले ने इलाके में सनसनी फैला दी है
बोकारो से चुमन की रिपोर्ट–