सीवान : नगर थाने की पुलिस ने रविवार के दिन से ही सरस्वती पूजा को लेकर सीवान शहर में थाना अध्यक्ष राजू कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने फ्लैग मार्च निकाला। वहीं पुलिस बल ने नगर थाना से निकलकर नगर थाना क्षेत्र के चौक-चौराहे और गली-मोहल्ले में घूम-घूमकर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी अपील की। थाना अध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि छात्र और नौजवानों से विद्या की देवी सरस्वती माता की पूजा अर्चना शांति तरीके से करने के लिए अपील की जा रही है।
वहीं पूजा समिति के सदस्यों को भी पूर्व में ही लाइसेंस लेने की अनिवार्यता के बारे में जानकारी दी जा चुकी है। राजू कुमार ने यह भी बताया कि पुलिस प्रशासन उक्त पूजा को लेकर अलर्ट मोड में है और डीजे बजाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस फ्लैग मार्च में नगर थाने के थाना अध्यक्ष राजीव कुमार और नगर थाने की पुलिस और होमगार्ड के जवान भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : वसंत पंचमी को लेकर पटना पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
यह भी देखें :
कुमार रवि की रिपोर्ट