पलामू जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती कोकाडू और चोरहट के जंगल में बुधवार को कथित तौर पर दो उग्रवादी संगठनों के बीच मुठभेड़ में एक उग्रवादी के मारे जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। जिसके बाद पलामू एसपी चंदन सिन्हा और अभियान एसपी बिके मिश्रा के नेतृत्व में टीम बनाकर पुलिस ने इलाके में सर्च अभियान चलाया। पहले दिन के सर्च अभियान में पुलिस को चार हथियार मिले हैं, लेकिन पुलिस को किसी उग्रवादी का शव घटनास्थल और आस पास के इलाके से नहीं मिला है। पलामू एसपी चंदन सिन्हा ने मीडिया को बताया कि दिनभर चलाए गए सर्च अभियान में पुलिस को कोई डेड बॉडी नहीं मिला है, लेकिन खून के धब्बे जरूर घटनास्थल पर देखे गए हैं। इससे पुलिस मुठभेड़ को आपसी भिड़ंत मानकर चल रही है। यह भी चर्चा है कि इस मुठभेड़ में नावाडीह के ग्रामीणों के साथ मारपीट करने वाले जेजेएमपी उग्रवादी रामसुंदर राम मारा गया है। रामसुंदर जेजेएमपी का एरिया कमांडर है। हालांकि शव मिलने या पुख्ता प्रमाण मिलने के बाद ही इसकी पुष्टि की जा सकती है। इस मामले पर पलामू के एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना की जानकारी देने की बात कही है।
Tuesday, August 26, 2025
Latest News
Related Posts
Loading Live TV...