Pakur: जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक अज्ञात महिला का शव एक बगान में पेड़ से दुपट्टे से लटका हुआ पाया गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची हिरणपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है, जिससे घटना को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।
Pakur: जांच में जुटी पुलिस
पुलिस इस मामले को संदिग्ध मौत के तौर पर देख रही है और शव की पहचान के साथ-साथ घटना के पीछे की वजह जानने की कोशिश कर रही है। वहीं घटना से घटना स्थल के आसपास के ग्रामीणों में हड़ंकप मच गया। पुलिस मामले की पहलुओं की जांच कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
Highlights