रांची. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की घटना को लेकर झारखंड में सरकार अलर्ट हो गई है। सरकार के आदेश के बाद झारखंड पुलिस मुख्यालय में बैठक बुलाई गई। एडीजी ऑपरेशन संजय आनंदराव लाटकर की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में रेल एडीजी, सभी जोनल आईजी, रेंज के डीआईजी, रांची, धनबाद, पलामू, बोकारो, गढ़वा, कोडरमा, रामगढ़, जमशेदपुर, चाईबासा जिले के एसएसपी, एसपी के अलावा धनबाद और जमशेदपुर के रेल एसपी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।
Highlights
झारखंड में रेलवे स्टेशनों पर भीड़ को लेकर बैठक
झारखंड में भी कई रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज जाने को लेकर पर भीड़भाड़ देखने को मिल रहा है। ट्रेनों में बैठने को लेकर ट्रेन की खिड़की दरवाजे को भी तोड़े जाने के मामले कहीं-कहीं सामने आए हैं। किसी तरह की हताहत न हो, साथ ही कोई भी यात्री की यात्रा में परेशानी या व्यवधान नहीं आए, इसको लेकर झारखंड में पुलिस सतर्क हो गई है।
रेलवे स्टेशनों पर भीड़ को लेकर अहम निर्देश
एडीजी संजय आनंदराव लाटकर ने कहा कि राज्य के सभी रेल जिलों के एसपी, जिलों के एसपी सहित सभी उपयुक्त के साथ बैठक की। महाकुंभ मेले में यात्रियों के सुचारू आवागमन के लिए निर्देश दिये गये हैं। आने वाले 8 दिनों में कोई कहीं घटना नहीं हो, इसको लेकर सभी जिले को निर्देशित किए गए हैं। यात्रियों को आवागमन में कोई असुविधा न हो, इसको लेकर समुचित निर्देश दिए गए हैं।
वहीं क्राउड मैनेजमेंट के लिए जीटी रोडी का इलाका गढ़वा, पलामू, जसीडीह सभी जगहों को चिन्हित कर सुचारू आवागमन के लिए निर्देश दिए गए हैं। यात्री बिना टिकट के चलने वाले के लिए आरपीएफ को समुचित चेकिंग का निर्देश दिया गया है। वहीं प्लेटफार्म पर भीड़ रोकने के लिए होल्डिंग एरिया में यात्रियों को रोकने को कहा गया है। ट्रेन आने पर यात्री प्लेटफार्म पर आएंगे। अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती हुई है। महिला पुलिस बल की भी तैनाती की जा रही है।