बेगूसराय: ‘एक तो चोरी उपर से सीनाजोड़ी’ वाली कहावत उस वक्त साबित हो गई जब पुलिस की गाड़ी ने पहले एक ट्रक में टक्कर मारी और फिर ट्रक ड्राईवर की पिटाई कर दी। ट्रक ड्राईवर की पिटाई देख स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और पुलिस के विरुद्ध हंगामा करते हुए सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम करने की वजह से काफी देर तक मौके पर अफरातफरी की स्थिति रही वहीं सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। मामला बेगूसराय जेल के समीप का है। मामले में लोगों ने बताया कि पुलिस कैदी वाहन चालक ने पहले एक ट्रक में टक्कर मार दी और फिर उलटे पुलिस वालों ने ट्रक ड्राईवर की ही पिटाई कर दी। Begusarai Begusarai Begusarai
यह भी पढ़ें – थानाध्यक्ष के विरुद्ध राजधानी Patna में लोग उतरे सड़क पर, किया प्रदर्शन…
ट्रक ड्राईवर की पिटाई देख स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क गया और लोग आक्रोशित हो कर सड़क पर उतर गए। लोगों ने पुलिस के विरुद्ध जम कर हंगामा करना शुरू कर दिया और सड़क जाम कर दिया। लोगों ने कहा कि पुलिस की पिटाई से ट्रक ड्राईवर गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद लोहियानगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा बुझा कर सड़क जाम खत्म करवाया। फ़िलहाल घटना के बाद पुलिस के विरुद्ध लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Aurangabad में बांग्लादेशी नागरिकों की वजह से बढ़ा है अपराध का ग्राफ, प्रशासन…
बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट