महिला शिक्षिका से चार लाख लूट मामले में एक्शन में पुलिस,सीसीटीवी से अपराधियों की जांच में जुटी पुलिस
गया : वजीरगंज में शिक्षिका के साथ चार लाख रुपए लूट मामले में पुलिस ने करवाई तेज कर दी है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की पहचान करने में जुट गई है। जिसमें बाईक सवार दो बदमाश पैसे छीन कर भागते हुए दिख रहे हैं हालांकि बाइक का नंबर सीसीटीवी में साफ-साफ नहीं दिख रहा है।
सीसीटीवी के आधार पर जांच में जुटी पुलिस
दरअसल गुरुवार की देर शाम गया जी के वजीरगंज थाना क्षेत्र में बैंक से एक दंपति पैसे निकाल कर वापस घर लौट रहे थे। तभी वजीरगंज थाना क्षेत्र के कुछ भी दूरी पर पल्सर सवार दो अपराधी आते हैं और बाइक पर बैठी महिला के हाथों से पैसे से भरा बैग छीन कर फरार हो जाता है,हालांकि इस दौरान दंपति ने अपराधियों का पीछा भी किया लेकिन वह तेज गति से फरार हो गया। वहीं पुलिस अब कई जगहों पर सड़क किनारे लगे सीसीटीवी के आधार पर अपराधियों की पहचान करने में जुटी है।
पीड़ित महिला ने बताया शादी के लिये बैंक से निकाले थे पैसे
पीड़ित महिला शिक्षिका सावित्री देवी बताती है कि वह घर में शादी समारोह के लिए बैंक से चेक के माध्यम से पैसे निकाले थे लेकिन उन्हें यह आभास नहीं हुआ कि उसके पीछे कोई रेकी कर रहा है। पीड़ित दंपति वजीरगंज के बुधौल गांव के रहने वाले है।
ये भी पढ़े : बिहार में प्राईवेट स्कूलों के लिये सरकार का नया गाईड लाईन, मान्यता के लिये ये सब है जरूरी
आशीष कुमार की रिपोर्ट
Highlights

