सुपौल में Finance कर्मी की हत्या मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन

सुपौल: सुपौल के प्रतापगंज थाना क्षेत्र में 6 फरवरी 2025 को हुए Finance कर्मी अरविंद कुमार की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने 50 हजार के इनामी अपराधी उपदेश यादव और उसके साथी मो रईस को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से एक लोडेड देसी कट्टा, वारदात में इस्तेमाल हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। सुपौल एसपी शैशव यादव ने मंगलवार की दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले की जानकारी दी।

सुपौल में Finance कर्मी की हत्या मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन

उन्होंने बताया कि बीते 6 फरवरी को प्रतापगंज थाना क्षेत्र के सितुहर गांव में भेंगा धार के पास एक शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव की शिनाख्त बेलही वार्ड नंबर-03 निवासी अरविंद कुमार के रूप में की गई। शुरुआती जांच में पता चला कि अरविंद की गोली मारकर हत्या की गई थी और शव को सूनसान इलाके में फेंक दिया गया था।

सुपौल में Finance कर्मी की हत्या मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन

SP शैशव यादव ने कहा कि घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वीरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। तकनीकी जांच और खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने इस मामले में संलिप्त अपराधियों की पहचान की। इसके बाद पुलिस ने 10 फरवरी को 50 हजार के इनामी अपराधी उपदेश यादव और मो रईस को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।

सुपौल में Finance कर्मी की हत्या मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन

SP शैशव यादव ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी जिले से बाहर भागने की फिराक में थे लेकिन पुलिस ने समय रहते इन्हें धर-दबोचा। गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। एसपी शैशव यादव ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए जिले में सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    Aurangabad सदर अस्पताल रणक्षेत्र में हुआ तब्दील, इलाज में लापरवाही…

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img