Wednesday, July 30, 2025

Related Posts

एनटीपीसी  के डीजीएम हत्या कांड में पुलिस अब तक खाली हाथ, सीबीआई जांच की मांग तेज

हजारीबाग: एनटीपीसी की केरेडारी कोयला परियोजना के डीजीएम (डिस्पैच) कुमार गौरव की हत्या को एक सप्ताह बीत चुका है, लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं। इस घटना को लेकर एनटीपीसी प्रबंधन से लेकर केंद्र सरकार तक गंभीर है।

एनटीपीसी का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर मामले की सीबीआई जांच की मांग करेगा। एनटीपीसी के पदाधिकारियों ने डीजीएम की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकालते हुए न्याय की मांग की है।

दूसरी ओर, आठ मार्च को हुए इस हत्याकांड के बाद से ठप पड़ा काम गुरुवार को फिर से शुरू हो गया है। आंदोलनरत कर्मचारी एवं अधिकारी सुरक्षा की गारंटी मिलने के बाद काम पर लौट आए, जिससे रैक लोडिंग फिर से प्रारंभ हो गई।

इससे पहले, एनटीपीसी में सक्रिय संगठन नेफी के पदाधिकारियों ने केंद्रीय कोयला एवं विद्युत मंत्री से दिल्ली में मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा था। प्रमुख मांगों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ डीजीएम कुमार गौरव की पत्नी को नौकरी देने की मांग शामिल थी। केंद्रीय मंत्री के आश्वासन के बाद काम फिर से शुरू किया गया।

हालांकि, अब भी हत्याकांड की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। वहीं, सीबीआई जांच की मांग लगातार जोर पकड़ रही है।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe