West Champaran में नाबालिग हत्याकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, 3 गिरफ्तार

पश्चिम चंपारण: पश्चिम चंपारण के बेतिया में एक नाबालिग लड़की की हत्या कांड में पुलिस ने मामले का उद्भेदन कर लिया। पुलिस ने एक महिला और एक नाबालिग समेत तीन को गिरफ्तार भी किया है वहीं एक अन्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन ने बताया कि बीते 11 सितंबर को पश्चिम चंपारण के शिकारपुर थाना क्षेत्र के दिउलिया गांव से एक नाबालिग लड़की लापता हो गई थी।

13 सितंबर को उसका शव एक पानी भरे खेत के जलकुंभी से बरामद किया। मामले में पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से जांच की और जाँच के दौरान पुलिस ने एक नाबालिग समेत तीन को गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी असरफ और विक्की पासवान की पुत्री का प्रेम प्रसंग था जिसे मृतिका ने आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था जिसके बाद दोनों ने मिल कर उसकी हत्या कर दी।

एसपी ने बताया कि हत्या के बाद लड़की मां ने भी शव छुपाने में मदद की और शव को पानी भरे खेत में छुपा दिया। एसपी ने बताया कि नाबालिग हत्या कांड में तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि एक अन्य अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    Law and Order सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, सीएम ने कहा ‘लॉ एंड ऑर्डर के लिए…’

पश्चिम चंपारण से दीपक कुमार की रिपोर्ट

West Champaran West Champaran

West Champaran

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img