Sunday, September 7, 2025

Related Posts

डिजल चोरी कर भाग रहे गिरोह की ट्रक से टक्कर, पीछा कर रही पुलिस के जवान की कंटेनर से कुचलकर मौत

रामगढ़: रामगढ़ जिले में देर रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। सूत्रों के अनुसार, चरही थाना पुलिस रात्रि करीब 2 बजे गश्ती कर रही थी, तभी उनकी नजर डिजल चोरी कर रहे एक गिरोह पर पड़ी। पुलिस को देखते ही चोर एक ट्रक में सवार होकर तेज गति से रामगढ़ की ओर भागने लगे। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए चरही थाना की पीसीआर टीम ने तुरंत ट्रक का पीछा किया।

भागते हुए ट्रक ने मांडू थाना क्षेत्र के बलसगरा मोड़ के पास नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर से टकरा गई। ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होते ही चालक समेत उसमें सवार सभी चोर मौके से भागने में सफल हो गए। पुलिस ने जब दुर्घटनाग्रस्त ट्रक की तलाशी लेनी शुरू की, तभी हजारीबाग से रामगढ़ की ओर आ रहा एक तेज रफ्तार कंटेनर वहां पहुंचा और पुलिस जांच में जुटे जवान रामा शंकर पांडेय को रौंदते हुए निकल गया। इस दर्दनाक हादसे में जवान की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही मांडू पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को जब्त कर थाने ले गई है। ट्रक से एक ड्रम डिजल और दो खाली ड्रम बरामद किए गए हैं। पुलिस अब डिजिटल चोरी के इस पूरे गिरोह की तलाश में जुट गई है। साथ ही मृत पुलिसकर्मी के परिजनों को सूचना दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

यह घटना न सिर्फ क्षेत्र में डिजिटल चोरी की सक्रियता को उजागर करती है, बल्कि पुलिस की जान पर खेलकर की जा रही कार्रवाई की भी गंभीर तस्वीर सामने लाती है।

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe