Hazaribagh : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं। इस हमले की गूंज झारखंड के हजारीबाग तक सुनाई दी है, जहां पुलिस प्रशासन ने त्वरित कदम उठाते हुए पूरे जिले में सतर्कता बढ़ा दी है। हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अरविंद कुमार सिंह ने मीडिया से बात करते हुए घटना की कड़ी निंदा की और कहा कि जिले के सभी थानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
Highlights
ये भी पढ़ें- Bokaro : आतंकी संगठन के समर्थन में गिरफ्तार आरोपी के घर पहुंच गई पुलिस, पिता ने बताया…
Hazaribagh : सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जा रही है-एसपी
एसपी सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जा रही है, ताकि किसी भी तरह की अफवाह, भड़काऊ या आपत्तिजनक पोस्ट पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। उन्होंने बोकारो की एक घटना का उदाहरण देते हुए स्पष्ट किया कि यदि हजारीबाग से कोई व्यक्ति इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- Breaking : आतंकवाद को जड़ से खत्म करें केन्द्र सरकार-पहलगाम हमले पर JMM ने की निंदा
एसपी ने यह भी कहा कि हजारीबाग का इतिहास स्लीपर सेल्स के संदिग्ध नेटवर्क से जुड़ा रहा है। हालांकि, पहलगाम में हुई आतंकी घटना का फिलहाल हजारीबाग से कोई सीधा कनेक्शन नहीं मिला है, लेकिन पूर्व में यहां से कई संदिग्ध आतंकवादियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसी वजह से प्रशासन कोई भी चूक नहीं करना चाहता और हर संभावित खतरे पर नजर रखी जा रही है।
ये भी पढ़ें- Breaking : रांची में 26 अप्रैल से बदल जाएगी स्कूलों की टाइमिंग, डीसी ने दिया ऑर्डर…
संवेदनशील स्थानों पर गश्त बढ़ा दी गई है
पुलिस ने जिले में संवेदनशील स्थानों पर गश्त बढ़ा दी है और खासकर धार्मिक स्थलों, भीड़भाड़ वाले बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर सतर्कता बढ़ाई गई है। इसके साथ ही, खुफिया तंत्र को भी सक्रिय कर दिया गया है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जानकारी मिल सके।
ये भी पढ़ें- Bokaro : आतंकी हमले का समर्थन करना पड़ गया महंगा! आरोपी के परिवार का हुक्का पानी बंद…
हजारीबाग पुलिस आम जनता से भी अपील कर रही है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों से बचें और अगर किसी को कोई संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति दिखाई दे, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। यह कदम न केवल जिले की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए हैं, बल्कि यह भी संदेश है कि आतंकवाद के खिलाफ देश एकजुट है और किसी भी कीमत पर देश की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा।
शशांक शेखर की रिपोर्ट–