Wednesday, July 16, 2025

Related Posts

गोमिया के जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़: दो नक्सली ढेर, कोबरा बटालियन का एक जवान शहीद

[iprd_ads count="2"]

रांची/बोकारो: झारखंड के बोकारो जिले के गोमिया थाना क्षेत्र के बिरहोरडेरा जंगल में सोमवार सुबह सुरक्षाबलों और भाकपा माओवादी संगठन के नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है। वहीं, कार्रवाई के दौरान कोबरा-209 बटालियन का एक जवान वीरगति को प्राप्त हो गया।

मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। सुरक्षा बलों की टीम ने इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया है। यह अभियान अब भी जारी है, क्योंकि इलाके में और नक्सलियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है।

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, सोमवार की सुबह विशेष सूचना के आधार पर कोबरा-209 बटालियन, जिला पुलिस और अन्य सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम बिरहोरडेरा के जंगली इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही थी। इसी दौरान घात लगाए नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसका सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। जवाबी कार्रवाई में दो नक्सली मौके पर ही मारे गए।

शहीद जवान की पहचान व उसके पार्थिव शरीर को सम्मान के साथ उनके गृह जिले भेजने की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार, कारतूस और नक्सली साहित्य भी बरामद किए गए हैं।

घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और आसपास के इलाकों में गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।