इस जिले की पुलिस ले रही ‘बड़ी गारंटी’, SP की पहल की जीत रही दिल

इस जिले की पुलिस ले रही 'बड़ी गारंटी', SP की पहल की जीत रही दिल

मोतिहारी : मोतीहारी पुलिस की सुरक्षा की गारंटी वाले आश्वासन का अब धरातल पर भी असर देखने को मिल रहा है। शादी विवाह समारोह में हर्ष फायरिंग, छेड़खानी और चोरी डकैती के साथ-साथ शराबियों के जमवाड़े की खबरें भी अब सुनने को नहीं मिल रही है। मोतीहारी पुलिस ने एक बड़ा अभियान चलाया है कि अमीर हो या गरीब कोई भी व्यक्ति अपने शादी समारोह में सुरक्षा को लेकर स्थानीय थाने में आवेदन देने के बाद स्थानीय थाना उनको सुरक्षा मुहैया कराएगी। मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात का यह कदम काफी सराहनीय भी है उनकी खूब तारीफ हो रही है।

आपको बता दें कि मोतिहारी ही नहीं बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी जो तस्वीर सामने आ रही है। वह आम जनता के लिए और मोतीहारी पुलिस के लिए खुश करने वाली तस्वीर आ रही है। मोतीहारी पुलिस अब पीपुल फ्रेंडली बनने की ओर है। पीपुल से कनेक्ट कैसे हो कैसे आमलोग पीपुल लोगों के लिए बेहतर काम करें। पुलिस की प्रशंसा हो और पुलिस के छवि को सकारात्मक बनाने की हर पल कोशिश होने लगी है। पिछले दिनों मोतिहारी के छतौनी थाने इलाके में समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति और राजनीतिक घराने से भी ताल्लुक रखने वाले रवि शंकर वर्मा के भांजे नीलकमल की शादी हुई थी। जिसमें स्थानीय थाने की पुलिस भी पहुंची थी। लोगों से सुरक्षा को लेकर पूरी जानकारी ली थी।

वहीं कार्यक्रम सफल होने के बाद रवि शंकर वर्मा, मोहम्मद नसीम अख्तर, बाला सिंह और जाबाज खान के साथ एसपी सुरेंद्र प्रभात का स्वागत करने एसपी कार्यालय मिलने पहुंचे। जहां एसपी स्वर्ण प्रभात को पौधा और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। उन्होंने एसपी स्वर्ण प्रभात को बधाई के साथ-साथ साथियों ने उनकी सुरक्षा वाली गारंटी को लेकर अच्छी पहल भी बताया। रवि शंकर वर्मा कहते हैं कि एसपी स्वर्ण प्रभात के आने के बाद समाज के हर वर्गों में खुशी आई है। सुरक्षा की गारंटी मिली है। इसी को लेकर हम सभी ने भी स्थानीय थाने को अपने पारिवारिक शादी में सुरक्षा के लिए आवेदन दिया था। इस आवेदन के आलोक में स्थानीय थाना प्रभारी धनंजय कुमार अपने दलबल के साथ पहुंचे थे और हम सभी को सुरक्षा का आश्वासन भी दिया था। एसपी साहब के सुरक्षा की गारंटी का असर पूरे समाज में हो रहा है। समाज में नई चेतना के साथ-साथ पुलिस के प्रति और फ्रेंडली होने का एक संदेश भी गया है।

यह भी देखें :

वहीं नसीम अहमद कहते हैं कि एसपी साहब के आने के बाद सभी लोग राहत की सांस ले रहे हैं। हर वर्ग के लोग उनके लगातार सामाजिक कार्यों लोगों के सुरक्षा के लिए किए गए कार्य को लेकर हर इलाके में प्रशंसा हो रही है। पुलिस का अब नया अवतार भी देखने को मिल रहा है। पुलिस सब फ्रेंडली हो गई है और लोगों के साथ कनेक्ट भी हो रही है। मोतीहारी पुलिस लगातार लोगों की सुरक्षा के लिए तत्पर है। चौकीदार से लेकर डीसीपी तक के अधिकारी भी अब लोगों से मिल रहे हैं। लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। जगह-जगह पर पीने की पानी की व्यवस्था की जा रही है। अब थाने दौड़ने नहीं पड़ रहे हैं। शादी विवाह समारोह में पुलिस सुरक्षा दे रही है। पियक्कड़ों और नशेड़ियों को सबक सीखा रही है। अब चोरी और हर्ष फायरिंग की घटनाएं बिल्कुल खत्म हो गई है। यह समाज के लिए अच्छा संकेत भी है।

यह भी पढ़े : SP ने मोतिहारी पुलिस को ‘पीपुल फ्रेंडली’ बनाने के लिए की नई पहल की शुरुआत

सोहराब आलम की रिपोर्ट

Share with family and friends: