Ranchi- राजधानी रांची का डोरंडा थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं की खबर आने के बाद एसएसपी और सिटी एसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है.
चोरों के पास से लूटे गए जेवरात, गैस कटर, ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद किया गया है. रांची एसएसपी सुरेंद्र झा ने कांड का उद्भेदन करते हुए इस मामले मे गिरफ्तार लोगों की जानकारी दी.
गिरफ्तार आरोपियों में रितेश वर्मा, अनूप ठाकुर , मोहम्मद शाहिद उर्फ शुभम गुप्ता, मोहम्मद अरमान उर्फ मोदी ,मोहम्मद अफरोज अंसारी का नाम शामिल है.
बता दें कि डोरंडा में चोरी की कई घटनाएं सामने आई है. बीते दिनों डोरंडा थाना क्षेत्र के एक जेवर दुकान के शटर को काटकर करीब 62 लाख रुपए के जेवर की चोरी कर ली गई. और तो और चोरों ने एक पुलिसकर्मी से भी हथियार के बल पर पैसे की लूट की थी.